New Delhi: Two days after Yoga guru Baba Ram Dev launched Coronil Kit to treat coronavirus, AYUSH Minister Shripad Naik on Thursday said that the firm should have got final approval from the Centre before advertising the medicine in the market. Watch video,
कोरोना की लॉन्चिंग के बाद से ही इस पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सवाल ये उठ रहा है कि बिना फाइनल अप्रूवल के ही बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा कोरोनिल को लॉन्च कर दिया. इस दावे के साथ की ये दवा 100 फीसदी कारगर है. अब केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद वाई नाइक ने आज कहा कि पतंजलि आयुर्वेद को फाइनल अप्रूवल मिलने से पहले अपनी दवा का प्रचार नहीं करना चाहिए था. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#Coronil #BabaRamdev #Patanjali